वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टी20 टीम के कोच, बीसीसीआई ने की पुष्टि

लक्ष्मण इस समय एनसीए हेड के तौर पर काम कर रहे हैं
लक्ष्मण इस समय एनसीए हेड के तौर पर काम कर रहे हैं

बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के वर्तमान प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टी20 टीम के साथ आयरलैंड की यात्रा करेंगे। भारत 26 और 28 जून को डबलिन में दो टी20 मैच खेलेगा। राहुल द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर रहेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि लक्ष्मण डबलिन में टीम के साथ जाएंगे। राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण चार्ज लेंगे। राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ होंगे। इस वजह से लक्ष्मण छोटे प्रारूप की टीम के साथ रहेंगे।

यह व्यवस्था पिछले साल की तरह ही है जब एनसीए के तत्कालीन प्रमुख द्रविड़ ने सफेद गेंद टीम के साथ श्रीलंका दौरा किया था। श्रीलंका में भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। इस बार यह जिम्मा लक्ष्मण को दिया गया है। स्थिति भी कुछ उसी तरह की है। भारतीय टी20 टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जून को पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला पूरी होने के तुरंत बाद आयरलैंड के लिए रवाना होगी। आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन अभी बाकी है।

यह भी देखा जा सकता है कि आयरलैंड दौरे पर टेस्ट टीम के सदस्य नहीं जाएं। उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद स्थिति साफ होगी और आयरलैंड दौरे पर जाने वाले संभावितों की जानकारी भी मिलेगी। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल में इस समय प्लेऑफ़ के मुकाबले चल रहे हैं। 29 मई को फाइनल मैच के साथ ही इस मेगा इवेंट की समाप्ति होगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma