पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान कोहली को अंतिम एकादश में ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या को शामिल करना चाहिए। पाण्ड्या के खेलने से भारतीय टीम को रविचन्द्रन अश्विन, अमित मिश्रा तथा रवीन्द्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी को आसानी से शामिल किया जा सकेगा। लक्ष्मण का मानना है कि बड़ौदा के इस बल्लेबाज की धुरंधर बल्लेबाजी करने की क्षमता टीम में एक संतुलन पैदा करेगी। लक्ष्मण ने कहा कि “पाण्ड्या नई गेंद के साथ अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं इसलिए उनका चयन टेस्ट टीम में हुआ है। वे 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी कर सकते हैं। अन्य गेंदबाज को मिलने वाले 10 या 15 ओवर पाण्ड्या को दिये जा सकते हैं तथा मैं उन्हें खेलते देखना चाहता हूँ।“ पाण्ड्या के टीम में आने से अमित मिश्रा के लिए टीम में आने का दरवाजा खुल जाएगा जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका नहीं मिला था। इस 33 वर्षीय लेग स्पिनर मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक 15 विकेट झटके थे। लक्ष्मण का मानना है कि “अमित मिश्रा टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं तथा यह तब और भी जरूरी हो जाता हैं जब सामने स्पिन खेलते समय लड़खड़ाने वाली इंग्लैंड की टीम हो।“ अपने जमाने में गेंद को कलाइयों के सहारे खेलने में मास्टर माने जाने वाले लक्ष्मण ने कहा कि “मुझे 5 गेंदबाजों के साथ खेलने की रणनीति पसंद है। मैं अमित मिश्रा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में की गई गेंदबाजी वाले अंदाज में देखना चाहता हूँ। मिश्रा मैच विनर खिलाड़ी हैं तथा तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बढ़ेगा।“ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि “वे भारत में पिछली चार टेस्ट सीरीज से मैन ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्जा जमाते आ रहे हैं उनसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है।“ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला बुधवार को राजकोट में खेला जायेगा।