पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन को शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 फरवरी से मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस सीजन की शुरुआत से पहले बीते बुधवार (5 फरवरी) को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया, जिसमें इफ्तिखार अहमद ने पेशावर जाल्मी के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ के एक ओवर में छह छक्के जड़े। मुकाबले के बाद, यह दोनों खिलाड़ी आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इस मुकाबले में इफ्तिखार ने 50 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए जिसकी बदौलत ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 184/5 का स्कोर बनाया। मैच के बाद, वहाब ने इफ्तिखार की तूफानी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ और साथ में अपने हौसले की भी सराहना की, जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में उन्होंने कहा,
जो मर्जी हो जाए छह छक्के मारना बड़ी बात है और खाना भी उतने ही हौसले की बात है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतबल है कि जवाबी पारी में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 7 विकेट होकर 181 रन ही बना पाई और ग्लैडिएटर्स ने तीन रनों से करीबी जीत हासिल की।
वहाब रियाज ने इफ्तिखार अहमद की बल्लेबाजी को सराहा
वहाब रियाज़ ने इफ्तिखार अहमद की बल्लेबाजी की तारीफ करने के लिए एक खास ट्वीट भी किया। वहाब ने ट्वीट करते हुए लिखा,
इफ्तिखार द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन। शॉट्स और आपने जो कमांड दिखाया है वह अद्भुत था। मैं निराश हूं लेकिन तुम्हारे लिए खुश हूं ब्रदर। जारी रखो।
बता दें कि मैच में रियाज़ ने अपने चार ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किये और तीन विकेट भी झटके।