2 अप्रैल 2011, भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार दिन, जब भारतीय टीम ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लगाया गया वह छक्का भला कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी भूल जाएं। उसी मैच की कहानी का एक और यादगार पल हम सभी के सामने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया है। 24 साल तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर की आने वाले बायोपिक 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' में विराट कोहली फ़ाइनल मैच के एक यादगार पल को साझा करते हुए नजर आएँगे। श्रीलंका के खिलाफ 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट सहवाग के रूप में 0 पर ही गिर गया था। दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर मौजूद थे, उनके कंधो पर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी दोगुनी बढ़ गई थी। कुछ समय बाद ही मलिंगा की बाहर जाती हुई गेंद पर शॉट खेलते हुए सचिन विकेटकीपर संगकारा को कैच थमा बैठे। सचिन के आउट होते ही मुंबई के वानखेड़े मैदान में सन्नाटा छा गया था। सब कुछ शांति में तब्दील हो गया था। सचिन पवेलियन की तरफ जा रहे थे, उनके स्थान पर 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज विराट कोहली मैदान की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे थे। उस शांति और दबाव वाले पल को कोहली महसूस कर रहे थे, उन्होंने उस पल और दबाव के बारे में सचिन की बायोपिक में कहा "सचिन के आउट होने के बाद जब मैं मैदान की तरफ जा रहा था, तो मुझे मैदान का माहौल बिलकुल कब्रिस्तान जैसा लग रहा था।" स्पोर्ट्सकीड़ा और कुछ अन्य पत्रकारों के साथ अपनी आने वाली फिल्म के स्क्रीनिंग के मौके पर सचिन ने उस पल को साझा करते हुए कहा कि जब मैं आउट होते हुए पवेलियन की तरफ लौट रहा था, तो मैंने विराट को कहा "गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है और ओस के कारण स्विंग भी ले रही है। तुम अपना पूरा समय लेना क्योंकि जिस गेंद पर मैं आउट हुआ वह गेंद बाहर की तरफ स्विंग हुई थी।" इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने विराट को समझाया। विराट ने भी इस बात को बखुबी निभाया और भारत को शुरूआती झटकों से उभारते हुए गंभीर के साथ बेहतरीन साझेदारी कर भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था। सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' में कई भारतीय क्रिकेटर नजर आ सकते हैं। ट्रेलर में हम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देख चुके हैं। यह फिल्म सचिन की निजी और पेशेवर ज़िन्दगी पर आधारित है। 24 साल भारत की तरफ से खेलने वाले सचिन ने हर एक लम्हे को इस फिल्म के जरिए अपने फैन्स से साझा किया है। 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।