पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज वकार यूनिस ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी निजी राय रखी है। उन्होंने माना है कि कोहली जिस रफ़्तार से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह आने वाले समय में बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली के साथ ही वकार ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी लेकर भी बयान दिया। वकार यूनिस ने विराट कोहली की काबिलियत को लेकर कहा कि जिस तरह से कोहली ने अपनी फिटनेस को अव्वल दर्जे का बनाया है और जिस तरह से वह अपने खेल को एन्जॉय करके खेलते है, वह उनकी खेल के प्रति इच्छाशक्ति को दर्शाता है। मुझे लगता है कि भविष्य में वह सभी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। वकार यूनिस ने कोहली की फिटनेस को लेकर आगे कहा कि कोहली अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं और हर दिन अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए नजर आते हैं। इसलिए कोहली वर्तमान समय में विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वकार यूनिस ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा को लेकर भी कहा कि मैंने सचिन के साथ बहुत क्रिकेट खेला है और उन्होंने हमारे खिलाफ ही अपना पहला मैच खेला था। हर साल उन्होंने अपने खेल का स्तर बढ़ाया और मैंने उन जैसा प्रतिबद्ध ख़िलाड़ी नहीं देखा। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिसको मुझे भी गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहा। साथ ही ब्रायन लारा को उन्होंने काबिल बल्लेबाज बताते हुए कहा कि लारा अपनी काबिलियत पर किसी भी दिन मैच का पासा पलटने में विश्वास रखते थे। वकार यूनिस ने ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली को बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया है। विराट कोहली ने इस साल सबसे शानदार बल्लेबाजी की और एक बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किये, जिसमें खासतौर पर एकदिवसीय प्रारूप में सबसे ज्यादा 32 शतक लगाने में वह विश्व के सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे बल्लेबाज बने।