क्रिकेट के मैदान पर अपने जमाने में वकार यूनिस ने भले ही भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया हो लेकिन हाल ही में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर शांति का संदेश दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया। इस फोटो में उन्होंने क्रिकेट के जरिए पूरी दुनिया और खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच शांति का संदेश दिया। इस फोटो में वकार यूनिस एक बच्चे के साथ बात कर रहे हैं जिसने भारत की जर्सी पहन रखी है और उसके पीछे लिखा है ' ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'। वकार ने ये फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा ' क्रिकेट की कोई सीमा नहीं है"।
उनके इस ट्वीट पर भारत और पाकिस्तान के लोगों ने काफी ट्वीट किए और काफी तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा 'खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे ये दोनों देश साथ आ सकते हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'क्रिकेट की केवल एक ही भाषा होती है"
गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। ये दोनों देश केवल आईसीसी के ही टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर नजर आते हैं। सितंबर में एशिया कप का आयोजन होना है, उसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली बार ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी, जिसमें एक मुकाबले में भारत ने तो लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।