अंडर -19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरी दुनिया से लोग भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ की। मैच जीतने के बाद नेता,अभिनेता,क्रिकेटर सभी टीम इंडिया को बधाई देने लगे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अंडर-19 टीम को बधाई दी। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ वकार युनिस ने भी ट्वीट किया कि ''मुबारक हो टीम इंडिया, इस ग्रेट मैच के लिए, तुम्हारी टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेली है और वह इस जीत को डिजर्व करती थी। आशा करता हूं कि टीम के खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम की तरफ से भी खेलते हुए इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।''
इस ट्वीट ने कुछ पाकिस्तानी फैंस को नाराज़ भी कर दिया था और वकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर लिखता है कि भले ही भारत मैच अच्छा खेली लेकिन पाकिस्तान भी सेमी फाइनल तक पहुँचा था।
इसी ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि सेमी फाइनल में बुरी तरह पिट गयी ।
बहुत से यूज़र्स ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ़ की।
बीसीसीआई ने भारतीय अंडर-19 का प्रदर्शन देखकर सभी खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का नकद इनाम की घोषणा की है।आपको बता दें कि फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच अपने नाम किया | भारत में सभी ने यह माना है कि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम सबसे बेहतरीन थी और वर्ल्ड कप के लिए इस बार भारत ही योग्य टीम थी|