दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA T20 चैलेंज का छठा मुकाबला 21 फरवरी को वॉरियर्स और डॉल्फिंस के बीच खेला जाएगा। CSA का यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड में होगा।
डॉल्फिंस ने CSA T20 चैलेंज के इस सीजन की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से की है और अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीता है और वो इसी लय को बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। दूसरी तरफ वॉरियर्स को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उनकी नजर इस मैच को जीतते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
CSA के लिए दोनों टीमें
वॉरियर्स
सिनेथेंबा केशिले, जिहान क्लोएटे, जॉन-जॉन स्म्ट्स, विहान लुब्बे, लेसिबा एनगोएपे, मार्को मराइस, आयाबुलेला गमने, मार्को जनसेन, ग्लेंटन स्टूरमन, एनरिक नॉर्टजे, टीशेपो नटूली, एमथीवेकाया नबे, स्टेफन टेट, लिजो मकोसी, ट्रिस्टन स्टब्स, डजेड डे क्लर्क।
डॉल्फिंस
केशव महाराज, सरेल एर्वी, खाया जोंडो, कर्विन मुंग्रु, रोबी फ्राईलिंक, कीगन पीटरसन, ग्रांट रोएलफ्सेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, रुआन डे स्वार्ड्ट, डार्न डुपवेलियन, मंगालिसो मोसेहले, सेनुरन मुथुस्वामी, प्रेनेलन सुब्रायेन, ईथान बोस्च और ओट्टनील बार्टमैन।
CSA के छठे मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
वॉरियर्स
मार्को मराइस, जॉन-जॉन स्म्ट्सस, विहान लुब्बे, सिनेथेंबा केशिले, जिहान क्लोएटे, लेसिबा एगोएपे, लिजो मकोसी, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जानसेन, ग्लेंटन स्टूरमन और आयाबुलेला गमने।
डॉल्फिंस
ग्रांट रोएलोफसेन, एमजे एकरमन, रुआन डे स्वार्ड्ट, डेविड मिलर, खाया जोंडो, एंडिले फेलुकवायो, सेनुरन मुथुस्वामी, रोबी फ्राइलिंक, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज और डार्न डूपवेलियन।
मैच डिटेल
मैच - वॉरियर्स vs डॉल्फिंस, छठा मैच
तारीख - 21 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6 बजे
स्थान - किंग्समीड, डरबन
पिच रिपोर्ट
जैसे CSA T20 चैलेंज के मुकाबलों में देखा जा रहा है यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। यहां पर अच्छा बाउंस और कैरी है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी। लक्ष्य का पीछा करना यहां बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
WAR vs DOL के बीच CSA के अहम मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: सिनेथेंबा केशिले, ग्रांट रोएलोफसेन, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जानसेन, केशन महाराज, डेविड मिलर, खायो जोंडो, जॉन-जॉन स्मट्रस।
कप्तान - रोबी फ्राइलिंक, उपकप्तान - केशव महाराज