ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारतीय ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी से उलझने के लिए विशेष योजना तैयार की है। वॉर्नर को दूसरे टेस्ट में रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के दौरान भारतीय स्टार ऑफ़स्पिनर ने अपना शिकार बनाया था। अश्विन ने 23 टेस्ट पारियों में वॉर्नर को 9 बार आउट किया है, जिसमें से मौजूदा सीरीज में तीन बार आउट होना शामिल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा। वॉर्नर ने 30 वर्षीय अश्विन को आउट करने का श्रेय जरुर दिया, लेकिन उनका मानना है कि गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वह ऑफ़स्पिनर का बखूबी सामना करेंगे। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह कोई जोखिमभरा शॉट नहीं खेलने पर ध्यान देंगे। टेस्ट में 48।27 की औसत रखने वाले वॉर्नर ने कहा, 'मैं नेट्स पर कुछ चीजों का ध्यान रख रहा हूं। मुझे पता है कि अश्विन एक छोर से लगातार गेंदबाजी करेंगे और दूसरे छोर से मुझे अन्य स्पिनर या तेज गेंदबाज का सामना करना पड़ेगा। पिछले टेस्ट में मैं रिवर्स स्वीप शॉट ज़माने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठा था। मेरी एकमात्र चिंता गेंद का उछाल था जो हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।' यह भी पढ़ें : पैट कमिन्स भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए लेंगे मिचेल स्टार्क की जगह उन्होंने आगे कहा, 'भले ही आप स्विच हिट शॉट खेले, लेकिन अगर आप शॉट ज़माने से चूके तो LBW आउट होने के अवसर बन जाते हैं। मगर अगर आप रिवर्स शॉट खेलते हैं तो LBW आउट होने के मौके कम हो जाते हैं, जिसका आपको ध्यान रखना होता है। मुझे मेरे दिमाग में पता होता है कि अगर कोई शॉट खेलने की योजना बनाई तो अश्विन गेंद में कुछ परिवर्तन करेंगे। मुझे पता है कि अश्विन इस बात को सोचकर प्रयोग करते हैं कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा।' बकौल वॉर्नर, 'अश्विन को इस बात का पूरा श्रेय जाता है कि वह काफी सूझबूझ के साथ गेंदबाजी करते हैं। वह शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने घर में कई विकेट लिए है और मुझे इसका सम्मान करना चाहिए।' वॉर्नर ने मौजूदा सीरीज में 98 रन बनाए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में 333 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी करते हुए 75 रन से मुकाबला जीता।