दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में हुई बॉल टेम्परिंग मामले पर बड़ी और अहम खबर यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर और कैमरन बैन्क्रोफ्ट को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने का निर्णय लिया है। उनकी जगह जो बर्न्स, ग्लेन मैक्सवेल और मैट रेनशॉ को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। टिम पेन कप्तान होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने जोहान्सबर्ग में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी। डैरेन लेहमन कोच बने रहेंगे। प्रतिबन्ध लगाने से सम्बंधित घोषणा के बारे में उन्होंने अगले 24 घंटों में बताने को कहा है। सदरलैंड ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और फैन्स से माफी मांगी और जो बच्चे क्रिकेट देखते हैं उनको विशेष तौर पर माफी मांगने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इन तीनों खिलाड़ियों को दोषी मानते हुए कहा कि टेम्परिंग के बारे में ये खिलाड़ी ही जानते थे इसलिए बाकी सदस्यों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है और प्रतिबन्ध सम्बन्धी जानकारी अगले 24 घंटों में ही बताई जा सकेगी। अगले 24 घंटों में महत्वपूर्ण प्रतिबन्ध की बात सदरलैंड ने कही है। अगर इस पर गौर किया जाए तो कुछ ऐसा हो सकता है जिससे इन तीनों खिलाड़ियों को लम्बे समय के लिए खेल से दूर रखते हुए निलंबित भी किया जा सकता है। निलंबन से सम्बंधित जानकारी में देरी होना जरुर कुछ बड़े फैसले की तरह इशारा करता है। डैरेन लेहमन से जुड़ी हुई तमाम बातों पर विराम लग गया है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले ख़बरें आई थी अगर ऑस्ट्रेलियाई कोच अपना पद छोड़ते हैं, तो उनकी जगह तुरंत प्रभाव से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और गेंदबाज जेसन गिलेस्पी में से कोई किसी एक को कोच बनाया जा सकता है।