ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल इस बात से खुश हैं कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगा और इस वजह से वो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके मुताबिक अगर यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्हें फैंस की तरफ से काफी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर को हाल ही में साउथ अफ्रिका के खिलाफ सीरीज में बॉल टैंपरिंग करने के कारण एक साल के लिए बैन कर दिया था। भारतीय टीम नवंबर के आखिरी हफ्ते में 4 टेस्ट मैच और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इयान चैपल ने एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और स्मिथ के ऊपर प्रतिबंध लगाकर उनके ऊपर बड़ा अहसान किया है। अगर यह दोनों भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में खेलते हैं, तो क्राउड उन्हें बू करते और यह उन्हें हर ग्राउंड पर देखने को मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि वॉर्नर और स्मिथ के न होने से भारत को काफी फायदा हो सकता है और उनके मुताबिक भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में कामयाब हो सकती है। इसके अलावा इयान चैपल ने यह भी कहा कि वॉर्नर शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया के न खेल पाए। इसके पीछे की वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले भी उनका पैसों को लेकर विवाद रहा था। गेंद से छेड़छाड़ के चलते विवादो में घिरे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है। इसके अलावा कैमरन बैनक्राफ्ट के ऊपर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ अपने बैन के चलते ही इस साल आईपीएल के 11वें संस्करण में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। स्मिथ जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, तो वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करनी थी।