टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला: ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया

Rahul

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम का चयन कर लिया गया है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की तैयारियों को लेकर स्टीवन स्मिथ को आराम देने का फैसला किया है। त्रिकोणीय सीरीज में स्टीवन स्मिथ को आराम देने के फैसले को लेकर ऑस्ट्रलियाई चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे लिए बेहद जरूरी है और हम विदेशी सरजमीं पर अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं। इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को इस दौरे की तैयारियों को लेकर आराम देने का मन बना रहे हैं। स्टीवन स्मिथ ने पिछले कुछ अरसे से ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार क्रिकेट खेला है। इसलिए उन्हें इस सीरीज के लिए शारीरिक और मानसिक आराम देना चाहते हैं। डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन लीडर हैं और वह स्मिथ के स्थान पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे। आगामी टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है, तो क्रिस लिन ने भी चोट के बाद टीम में टी20 सीरीज के लिए अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुईस, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और सलामी बल्लेबाजी डार्सी शॉर्ट को पहली बार राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह दी गई है। इन सभी खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 फरवरी से 21 फरवरी के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होगा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वॉर्नर ( कप्तान ), आरोन फिंच, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी ( विकेटकीपर ), बेन ड्वार्शुईस, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टैंलेक, मार्क्स स्टोइनस, एंड्रू टाई और एडम जाम्पा।

Edited by Staff Editor