WAS vs LAN Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 Blast मैच के लिए - 18 जून, 2021

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy

T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के नॉर्थ ग्रुप में Warwickshire (WAS) का मुकाबला Lancashire (LAN) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम में होने वाला है।

Warwickshire का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा जबरदस्त रहा है। उन्होंने अभी तक खेले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वो पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Lancashire ने भी 5 में से 3 मैच जीते हैं और वो चौथे स्थान पर हैं।

T20 Blast (WAS vs LAN) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Warwickshire

एड पोलक, पीटर मलान, विल रोड्स, सैम हेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डैन माउसे, माइकल बर्गेस, क्रिस वोक्स, टिम ब्रेसनेन, डैनी ब्रिग्स और जेकब लिनटॉट।

Lancashire

लियाम लिविंगस्टोन, फिन एलेन, एलेक्स डेविस, जोस बटलर, डेन विलास, स्टीन क्रॉफ्ट, ल्यूक वुड, डैनी लैंब, टॉम हार्टले, टॉम बेली और मैथ्यू पार्किंसन।

मैच डिटेल

मैच - Warwickshire vs Lancashire, नॉर्थ ग्रुप

तारीख - 18 जून 2021, 11:00 PM IST

स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम

पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में इस सीजन का पहला मुकाबला होने वाला है। यहां की विकेट वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है, लेकिन गेंदबाजों को भी पूरी मदद मिल सकती है। नई गेंद से मूवमेंट देखने को मिल सकती है और इसी वजह से बल्ले और गेंद के बीच अच्छे कॉन्टेस्ट की उम्मीद की जा सकती है।

T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (WAS vs LAN)

Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, स्टीवन क्रॉफ्ट, सैम हेन, फिन एलेन, पीटर मलान, कार्लोस ब्रेथवेट, विल रोड्स, लियाम लिविंगस्टोन, डैनी ब्रिग्स, मैट पार्किंसन और जेकब लिनटॉट।

कप्तान - लियाम लिविंगस्टोन, उपकप्तान - कार्लोस ब्रेथवेट

Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, स्टीवन क्रॉफ्ट, सैम हेन, फिन एलेन, एड पोलक, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डैनी ब्रिग्स, मैट पार्किंसन और टॉम बेली।

कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - सैम हेन

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now