T20 Blast 2023 में 20 मई को नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में वॉरविकशायर और यॉर्कशायर (WAS vs YOR) का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा।
Warwickshire ने जहां T20 Blast 2022 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, तो दूसरी तरफ Yorkshire की टीम सेमीफाइनल तक पहुुंची थी। दोनों ही टीमों इस साल जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी।
WAS vs YOR के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Warwickshire
क्रिस बेंजामिन, एलेक्स डेविस, सैम हेन, डैन माउसले, एड बर्नर्ड, विल रोड्स, जेकब बैथल, क्रिस वोक्स, हैदर अली, डैनी ब्रिग्स और जेकब लिनटॉट।
Yorkshire
जॉनी बेयरस्टो, जोनाथन टैटरसॉल, डेविड मलान, एडम लिथ, शान मसूद, जॉर्डन थॉम्पसन, मैथ्यू रेविस, डॉम बेस, मैथ्यू फिशर, मैट मिलनेस और बेन माइक।
मैच डिटेल
मैच - Warwickshire vs Yorkshire, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 20 मई 2023, 11 PM IST
स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम
पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन में दोनों टीमों की कोशिश पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। यहां विकेट से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की संभावना है। 170 से ऊपर का स्कोर यहां पर सुरक्षित माना जा सकता है।
WAS vs YOR के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, क्रिस बेंजामिन, एलेक्स डेविस, एडम लिथ, डेविड मलान, सैम हेन, मैथ्यू रेविस, जॉर्डन थॉम्पसन, एड बर्नर्ड, हसन अली और क्रिस वोक्स।
कप्तान - जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान - क्रिस वोक्स
Fantasy Suggestion #2: जॉनी बेयरस्टो, क्रिस बेंजामिन, जोनाथन टैटरसॉल, एडम लिथ, डेविड मलान, सैम हेन, डैनी ब्रिग्स, जॉर्डन थॉम्पसन, एड बर्नर्ड, हसन अली और क्रिस वोक्स।
कप्तान - डेविड मलान, उपकप्तान - जॉर्डन थॉम्पसन