वसीम अकरम ने मोहम्मद हफीज को गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान देने की दी सलाह

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद हफीज को गेंदबाजी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी है। हाल ही में आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण मोहम्मद हफीज को गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था। अब वसीम अकरम ने कहा 'मुझे लगता है कि अब हफीज को गेंदबाजी छोड़ देनी चाहिए और पूरा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर लगाना चाहिए। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा कड़ी मेहनत करनी चाहिए। वसीम अकरम ने कहा कि मुझे लगता है कि हफीज को इस बात का एहसास नहीं है कि वो काफी ज्यादा गेंदबाजी कर रहा है और जब आप ज्यादा गेंदबाजी करते हैं तो थक जाते हैं जो कि लाजिमी है। उसी वक्त उसकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ जाती है जो कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। अकरम ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हफीज के आलराउंडर प्रदर्शन की जरुरत है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया भी है लेकिन आईसीसी ने गेंदबाजी को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है। हफीज पर इससे पहले 2014 में भी प्रतिबंध लग चुका है, इसलिए उन्हें अपने करियर के बारे में सोचना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। गौरतलब है श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर में अबुधाबी में वन-डे सीरीज के दौरान हफीज के एक्शन को लेकर रिपोर्ट दी गई थी लीस्टरशायर में लोबर्ग यूनिवर्सिटी में हफीज का एक व्यक्तिगत परिक्षण किया गया, इसी मूल्यांकन में उनके एक्शन को संदिग्ध पाया गया इस टेस्ट में पाया गया कि उनकी अधिकतर गेंदों में हाथ 15 डिग्री से अधिक मुड़ रहा थामोहम्मद हफीज के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्हें गेंदबाजी से वंचित रहना पड़ा है, इससे पहले भी 2 बार उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंधित किया जा चुका है अब हफीज के पास एक मौका यह है कि 45 क्लोज के तहत पुनर्मूल्यांकन के लिए अपील कर सकते हैं

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now