वाशिंगटन सुंदर को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट? फैसले को लेकर मचा बवाल; इंग्लिश दिग्गज ने भी दी प्रतिक्रिया

भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Photo Credit_Getty, X/@WoKyaHotaHai)
वॉशिंगटन सुंदर (Photo Credit_Getty, X/@WoKyaHotaHai)

Social media reaction on Washington Sundar's wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज एक बार फिर से नाकाम रहे और ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर पिच पर टिकने में कुछ देर सफल रहे लेकिन फिर 66वें ओवर की अंतिम गेंद पर पैट कमिंस को सुंदर विकेट दे बैठे। कमिंस की उछाल लेती गेंद पर सुंदर ने पुल खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से करीब होते हुए गुजरी।

Ad

इस पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नकार दिया, तो कंगारू टीम के कप्तान ने रिव्यू लिया और स्निकोमीटर में देखने के बाद थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। इस विकेट के बाद सुंदर काफी निराश थे। इसके साथ ही एक बार फिर से विवादित फैसले पर भारतीय बल्लेबाज को विकेट खोना पड़ा।

वाशिंगटन सुंदर को आउट दिए जाने पर भड़के फैंस

वाशिंगटन सुंदर के आउट देने को लेकर फैंस काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। जहां फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी चीटर का आरोप लगा रहे हैं।

Ad

(यह बिलकुल भी आउट नहीं है... यह एक भयानक निर्णय है...)

Ad

(अंपायर ने इस फैसले पर वाशिंगटन सुंदर को आउट दे दिया। अंपायर के फैसले से सुंदर नाखुश थे।)

Ad

(चीटर! चीटर! चीटर! वाशिंगटन सुंदर आउट नहीं थे लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, पुराना ऑस्ट्रेलियाई खेल अभी भी जारी है।)

Ad

(वाशिंगटन सुंदर आउट या नॉट आउट, वह इस फैसले से पूरी तरह नाखुश हैं)

Ad

(वाशिंगटन सुंदर आउट, गेंद अभी बल्लेबाज तक पहुंची भी नहीं है, लेकिन स्निकोमीटर पर स्पाइक पहले ही दिखाई देने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टेक्नोलॉजी)

Ad

(यह बिलकुल भी आउट नहीं है। फिर से वही ऑस्ट्रेलियाई टीम और इस बार वाशिंगटन सुंदर शिकार बने।)

Ad

(यह बहुत ही भयानक है। वाशिंगटन सुंदर आउट नहीं हुए। बहुत ही खराब अंपायरिंग।)

(अगर लूटपाट एक कला है, तो ऑस्ट्रेलियाई इसमें माहिर हैं। भारत को फिर से लूटा गया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications