एशिया कप टीम में इस खिलाड़ी को मिलेगी अचानक एंट्री, पूर्व क्रिकेटर ने बताई सबसे बड़ी खासियत

New Zealand v India - 3rd ODI
वॉशिंगटन सुंदर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की एशिया कप टीम (Asia Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें वॉशिंगटन सुंदर का नाम नहीं है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है।

वॉशिंगटन सुंदर की अगर बात करें तो इस वक्त वो आयरलैंड टूर पर हैं। हालांकि एशिया कप के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया है। चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजित अगरकर के मुताबिक एशिया कप टीम में वॉशिंगटन सुंदर की जगह नहीं बन पाई।

वॉशिंगटन सुंदर की भारतीय टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर आने वाले मैचों में वॉशिंगटन सुंदर अच्छा प्रदर्शन करें तो फिर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

वॉशिंगटन सुंदर को वास्तव में नजरंदाज कर दिया गया। उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है। उनके नाम पर चर्चा जरूर हुई थी लेकिन टीम में ऑफ स्पिनर कोई नहीं है। इसलिए ये एक बदलाव हो सकता है और उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। अगर वो अपने ऑफ स्पिन से विकेट चटकाते हैं और बल्लेबाजी का मौका मिलने पर रन भी बनाते हैं तो फिर दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका शायद ही मिले लेकिन जब भी मौका मिले उन्हें रन बनाना चाहिए। क्योंकि टीम इंडिया को कभी ना कभी ऑफ स्पिनर की जरूरत जरूर पड़ेगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में आयरलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी और तीसरे मैच में टीम वाइटवॉश के इरादे से उतरेगी। दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज का समापन पॉजिटिव तरीके से करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now