तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नीतीश राणा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज्ज से से बातचीत में कहा कि चयन समिति उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। वाशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन देखना ये होगा कि टीम मैनेजमेंट इस श्रृंखला के लिए किन खिलाड़ियों का चयन करता है। गौरतलब है 18 साल के वाशिंगटन सुंदर ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसके बाद उन्हें आईपीएल के 10वें सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम ने खरीदा। पुणे के लिए खेलते हुए भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। इससे पहले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता था लेकिन वो यो-यो टेस्ट नहीं पास कर पाए थे। हालांकि अब उन्होंने इस टेस्ट को पास कर लिया है, ऐसे में उनको टीम में जगह मिलने की संभावना नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर नीतीश राणा की बात करें तो दिल्ली के लिए इस रणजी सीजन में वो अब तक 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलनी है, एकदिवसीय टीम का तो ऐलान हो चुका है लेकिन टी20 टीम की घोषणा होना बाकी है। ऐसे में इन दो बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।