इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल के दौरान बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन और गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, बेसिल थम्पी, वॉशिंगटन सुन्दर ने सभी का दिल जीता था। आईपीएल के साथ प्लेऑफ मैचों में भी युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा प्रभावित वॉशिंगटन सुन्दर ने किया था। क्वालीफायर मुकाबलों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। सुन्दर ने महज 17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। 17 वर्षीय सुन्दर को राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में रविचंद्रन अश्विन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वॉशिंगटन सुन्दर की गेंदबाजी के साथ सबसे दिलचस्प बात उनके नाम और जर्सी नम्बर को लेकर रही थी। टूर्नामेंट के अंत तक आते आते उन्होंने अपने नाम के पीछे की कहानी को सबके सामने रखा था, लेकिन जर्सी नम्बर की कहानी से अभी भी पर्दा उठना बाकी रह गया था। स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में सुन्दर ने अपनी जर्सी नम्बर 555 के पीछे की कहानी को साझा करते हुए बताया कि उनका जन्म 5 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ था, तभी से उन्होंने इस जोड़ को अपनाते हुए अपनी जर्सी का नम्बर 555 रखा है। तमिलनाडु के ख़िलाड़ी वॉशिंगटन सुन्दर ने अपनी लय को विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी से जारी रखते हुए आईपीएल में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसा कर रखा था। आईपीएल में उन्होंने 10 मुकाबलों में 23 के औसत और 6 के इकॉनमी से 8 विकेट लिए थे, जबकि पहले क्वालीफायर में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, पोलार्ड और रायडू को आउट कर उन्होंने पुणे को फ़ाइनल में पहुँचाया था। हालांकि फ़ाइनल में मुंबई ने एक रन से मुकाबला जीतकर पुणे को आईपीएल के ख़िताब से दूर कर दिया था। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2016 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे वॉशिंगटन आने वाले समय में भारतीय टीम का भविष्य माने जाने लगे हैं। अगर वह अपनी इस गेंदबाजी की लय को बरक़रार रखते हैं, तो जल्द ही वह जर्सी नम्बर 555 के साथ भारतीय टीम में भी नजर आ सकते हैं।