IREvIND: शुरूआती टी20 मुकाबले से पहले वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 से पहले भारत के लिए एक चिंताजनक खबर यह रही कि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए। टीम अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलते हुए दाएं टखने में चोट लगा बैठे। टीम फिजियो ने उनका उपचार जरुर किया लेकिन चलने में वे असमर्थ नजर आए और संघर्ष करते दिखे। वॉशिंगटन को चोट लगी है यह सही है लेकिन इसकी गंभीरता के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है। बीसीसीआई ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अगर उनकी चोट ज्यादा गहरी हुई तो उन्हें घर भेजकर इंग्लैंड में खेल रही भारत 'ए' की टीम से कोई खिलाड़ी शामिल किया जाएगा। इस समय भारत 'ए' में कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या और अक्षर पटेल त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं। वॉशिंगटन की चोट के अलावा भारतीय टीम का अभ्यास सत्र अच्छा गया। मनीष पांडे और विराट कोहली ने नेट्स पर समय बिताया और तैयारी की। दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जून को शाम 8 बजे से खेला जाना है। भारतीय टीम इसे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। भारतीय टीम आयरलैंड के डब्लिन में टी20 सीरीज के दो मैच खेलने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। वहां टीम का लम्बा दौरा चलना है। इस दौरान टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वन-डे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेलनी है।