पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनको लंका प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। लंका प्रीमियर लीग का यह तीसरा सीजन होगा, इससे पहले दो सफल आयोजन इस टूर्नामेंट के हो चुके हैं।
वसीम अकरम के साथ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को भी ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वसीम अकरम ने स्लॉट के लिए नामित किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा श्रीलंकाई प्रशंसकों से प्यार और स्नेह मिला है। LPL देश के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पेशेवर खिलाड़ियों का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एशिया कप की जीत इसका सबसे बड़ा सबूत है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैंने एलपीएल के पिछले दो संस्करण और क्रिकेट की गुणवत्ता देखी है। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी एलपीएल के आगामी संस्करण में क्रिकेट के स्तर को बनाए रखेंगे।
लंका प्रीमियर लीग के आने से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वित्तीय ढांचे में सुधार देखा गया है। कोरोना वायरस और राजनीतिक उठापटक के बीच क्रिकेट भी प्रभावित होता दिखाई दे रहा था लेकिन अब चीजें पटरी पर लौट रही हैं। देखना होगा कि इस सीजन कुछ नया देखने को मिलता है या पुरानी तर्ज पर ही टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा।
अब तक खेले गए दो सीजन में जाफना किंग्स ने अपनी मजबूती का अहसास कराते हुए खिताब हासिल किया है। ऐसे में जाफना किंग्स लगातार तीसरा खिताब हासिल करना जरूर चाहेगी। इस बार लंका प्रीमियर लीग 6 दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच खेला जाएगा।