वीडियो : 8 साल के बच्चे की गेंदबाज़ी देखकर वसीम अकरम हुए प्रभावित

पाकिस्तान में कई ऐसे गेंदबाज़ पैदा हुए हैं, जिन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों को खौफ के साये में रख लाजवाब प्रदर्शन से अपनी चमक बिखेरी है। इनमें वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर का नाम शामिल है। हालांकि राजनीतिक और सामाजिक हालातों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट की गति फिलहाल सुस्त है, इसी वजह से वहां क्रिकेट का हुनर रखने वाले नौजवान के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। लेकिन इधर ऐसे ही एक प्रतिभावान बच्चे की गेंदबाजी ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया है। यहाँ तक कि खुद स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने इस बच्चे की तारीफ की है और इसकी गेंदबाजी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। हुआ यूँ कि फैजान रमज़ान नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्वीट में वसीम अकरम , शोएब अख्तर, रमीज़ रज़ा और शाहिद आफरीदी को टैग करते हुए इस बच्चे की गेंदबाजी के बारे में उनके विचार जानने चाहे। इससे पहले उसने लिखा " मुझे ये वीडियो अभी मिला है , मैं इस बच्चे के बारे में नहीं जानता।" साथ ही उसने मैच के दौरान भी बच्चे की गेंदबाजी के बारे में ज़िक्र करने की दरख्वास्त की।

वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा लगभग 8-10 साल का है और वह अपनी सटीक और स्विंग गेंदबाजी से लगातार लकड़ीनुमा स्टम्प को हिट कर रहा है। वसीम अकरम ने इस बच्चे के वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा है, “कहां है ये लड़का? हमारे देश में टैलेंट भरा पड़ा है, लेकिन ऐसे बच्चों को खोजने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। अब समय आ गया है कि हमें इसके लिए कुछ करना होगा।” हालांकि, अभी भी बच्चा कौन है और कहां रहता है इस बारे में कोई खबर नहीं है। लेकिन जिस तरह से ये गेंदबाजी कर रहा है, उसे देखकर तो लगता है कि अगर इसे सही राह दिखाई गई तो यह काफी आगे जा सकता है।

गौरतलब है कि कुछ इसी तरह से इमरान खान ने वसीम अकरम को खोजा था। इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ' जब पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए नेट्स पर क्रिकेट क्लबों से चुने हुए गेंदबाज बुलाए जाते थे, तब ऐसे ही एक बार वो भी गेंदबाजी करने पहुंचे थे और उन्होंने इमरान खान समेत कई खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। इसके बाद वसीम अकरम जल्द ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिए गए थे।'