मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भविष्य हैं: वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज़ वसीम अकरम इस साल 3 जून को पूरे 50 वर्षों के हो गए। पूरी दुनिया ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी। और अकरम ने सबका तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया। पर इन सब के साथ साथ अकरम ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को भी नसीहतें दी। नसीहत पाने वाले खिलाड़ियों में खास तौर पर मोहम्मद आमिर थे जिन्होंने लंबे समय के बाद शानदार वापसी की है। अकरम ने आमिर को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बाकी चीजों को नज़रअंदाज़ करते हुए अभी सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। आमिर को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है। आमिर का चयन न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत के विरुद्ध किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर हुआ है। जो उन्होंने सीमित ओवर के खेल में किया था। अकरम ने अपनी उस सलाह को भी सबके सामने पेश किया जो उन्होंने आमिर की वापसी पर दिया था, ''मैंने आमिर को कहा कि तुम इस वक़्त सिर्फ एक ही चीज़ पर ध्यान दो और वो है क्रिकेट, बाकी सब भूल जाओ।'' पूरे पांच साल बाद इस 24 वर्षीय गेंदबाज़ ने क्रिकेट में फिर से वापसी की है। 7 साल पहले अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाले इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को मैच फ़िक्सिंग में फंस जाने की वजह से पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। आमिर उस वक़्त काफी युवा थे जिसकी वजह से उनकी ग़लती को भूल समझ कर सबने उन्हें सहानुभूति दी। और तो और आमिर को दोबारा अपना क्रिकेट करियर शुरू करने का मौक़ा भी दिया। वापसी करते हुए आमिर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया जिस पर खुश होकर अकरम ने कहा “आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और आने वाले समय में देश का भविष्य भी”। अब अकरम की इस सलाह को आमिर किस तरह लेते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Edited by Staff Editor