भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी - वसीम अकरम

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम बताए हैं। उन्होंने तीन टीमों के नाम की भविष्यवाणी की है और कहा है कि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारत कुछ अभ्यास मैच भी खेलेगा। टीम की कोशिश है कि वर्ल्ड कप में वो अपनी श्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें। भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और वॉर्म-अप मैचों के जरिए वहां पर तैयारियों में लगी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज हो रही है जिसमें इंग्लैंड की टीम काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं पाकिस्तान ने भी हाल ही में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किए हैं और वो भी फॉर्म में हैं।

वसीम अकरम ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए

वसीम अकरम ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम बताए। उन्होंने कहा,

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की जहां तक बात है तो मैं ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और पाकिस्तान को इसमें जाते हुए देख रहा हूं।

वसीम अकरम ने चौथी टीम का नाम नहीं बताया है कि वो कौन सी टीम होगी जो चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनेगी। इसमें अब साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। इंग्लैंड जिस तरह से इस वक्त परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भी एक प्रबल दावेदार हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया को दो टी20 मुकाबले हराये हैं और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता