वसीम अकरम ने बताया कि बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज क्यों मुश्किल में आ जाते हैं

Nitesh
Bushfire Cricket Bash – Ponting XI v Gilchrist XI
Bushfire Cricket Bash – Ponting XI v Gilchrist XI

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऐसा क्यों होता है कि इंडियन बैटर्स को बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वसीम अकरम के मुताबिक जिस तरह का एंगल लेफ्ट ऑर्म पेसर्स का बनता है उसकी वजह से हर एक बल्लेबाज को दिक्कतें आती हैं।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 117 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। स्टार्क ने कुल मिलाकर 8 ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

लेफ्ट ऑर्म पेसर्स का एंगल काफी अलग होता है - वसीम अकरम

वसीम अकरम के मुताबिक लेफ्ट आर्म पेसर्स का एंगल काफी अलग होता है और इसी वजह से भारतीय बल्लेबाज फंसते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा 'भारतीय टीम में कई महान खिलाड़ी हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पिछला मैच जिताया। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के सामने फंसते हैं, बल्कि और भी सारे बल्लेबाज फंसते हैं। इसकी वजह ये है कि बाएं हाथ के गेंदबाजों का एंगल अलग होता है। खासकर जब गेंद अंदर आता है तो और भी मुश्किल हो जाता है। विशाखापट्टनम की पिच को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मैच ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में हो रहा हो। मेरे हिसाब से गेंद सीम हो रहा था।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications