सचिन तेंदुलकर के विवादास्पद रन आउट को लेकर वसीम अकरम का चौंकाने वाला खुलासा

सचिन तेंदुलकर के रन आउट को लेकर वसीम अकरम का खुलासा
सचिन तेंदुलकर के रन आउट को लेकर वसीम अकरम का खुलासा

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी मानी जाती है। जब भी इन दोनों टीमों का आमना-सामना होता है तो कोई भी टीम एक दूसरे से हारना नहीं चाहती है। दोनों ही देशों में कई दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैं। सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम ऐसे ही महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं अकरम ने तेंदुलकर के रन आउट से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा अपनी किताब में किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से इस रन आउट के बाद सुनील गावस्कर ने उन्हें तेंदुलकर को वापस मैदान में बुलाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।

दरअसल 1998/99 के दौरान एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कोलकाता में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था। पहली पारी में सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर ने अपनी एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया था।

वसीम अकरम ने अपनी किताब में किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं दूसरी पारी में तेंदुलकर जिस तरह से आउट हुए वो काफी विवाद का विषय बन गया था। सचिन तेंदुलकर रन लेते वक्त शोएब अख्तर से टकरा गए थे और इसी दौरान उन्हें रन आउट कर दिया गया। इस वजह से ईडन गार्डन्स में फैंस काफी गुस्सा भी हो गए थे। लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था और मैच इसी वजह से रोकना भी पड़ा था। वसीम अकरम ने अपनी किताब में बताया,

ब्रेक के दौरान मैच रेफरी के साथ सुनील गावस्कर मेरे पास आए। उन्होंने कहा कि आपको सचिन को दोबारा खेलने के लिए बुला लेना चाहिए। लोग भारत में आपको काफी प्यार करेंगे। सुनील गावस्कर को पता था कि कोलकाता का क्राउड कितना उत्तेजित हो जाता है। मैंने कहा कि मेरे अपने फैन भी हैं और मुझे उनकी चिंता करनी है। ये मेरा फैसला नहीं है। अंपायर ने सचिन को आउट दे दिया है और अब फैसला पलटने के लिए काफी देर हो चुकी है। हम सबको पता है कि ये एक एक्सीडेंट था लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now