पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत में है और टीम इंडिया को होम एडवांटेज रहेगा लेकिन इसके साथ ही उनके ऊपर दबाव भी काफी ज्यादा रहेगा। वसीम अकरम के मुताबिक अपने फैंस के सामने खेलने का दबाव काफी ज्यादा होता है और इससे भारतीय टीम को नुकसान भी हो सकता है।
भारतीय टीम पिछले कई सालों से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। आखिरी बार टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और तब भी इसका आयोजन भारत में हुआ था। इस बार भी भारत में ही वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में फैंस की उम्मीदें टीम से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
भारत के ऊपर अतिरिक्त दबाव रहेगा - वसीम अकरम
वसीम अकरम के मुताबिक उम्मीदों का बोझ टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Radio Haanji पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भारत से काफी अच्छे प्लेयर्स निकलकर सामने आ रहे हैं लेकिन होम ग्राउंड के कुछ नुकसान भी होते हैं। भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी लेकिन हमेशा उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव रहता था। पाकिस्तान टीम के साथ भी ऐसा ही है। अगर वो मेजबान होते तो प्रेशर उनके ऊपर रहता। भारत के पास मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज है जो काफी जबरदस्त हैं। हालांकि बुमराह को फिट होना पड़ेगा। मुझे नहीं पता कि इस वक्त उनकी हालत कैसी है लेकिन अगर वो फिट रहते हैं तो इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा। इसके अलावा भारत के पास बेहतरीन स्पिनर और ऑलराउंडर भी हैं। जडेजा और अश्विन जैसे गेंदबाज हैं लेकिन देखते हैं कि कौन खेलता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त इंजरी का शिकार हैं जिसकी वजह से टीम को तगड़ा झटका लगा है।