भारतीय टीम की हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार हैं, पूर्व क्रिकेटर ने दी तीखी प्रतिक्रिया

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम की इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है जिनका परफॉर्मेंस दूसरी पारी में काफी खराब था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तो बड़ा स्कोर बनाया था। टीम ने ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 416 रन बना दिए थे लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 245 रन पर ही सिमट गई और इसी वजह से इंग्लैंड को 378 रनों का टार्गेट मिला जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 132 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी की वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा सके।

भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग नहीं कर सके - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक इस हार के लिए बल्लेबाज जिम्मेदार हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

बल्लेबाजों को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। पहली पारी में कंडीशंस उतने अच्छे नहीं थे लेकिन तीसरी पारी में आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। भारत को 350-400 रन बनाने चाहिए थे। हालांकि आपको जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो की भी तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने अलग लेवल की बल्लेबाजी की।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 378 रनों का टार्गेट सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो रूट 142 और जॉनी बेयरेस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत का सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया और उन्हें 2-2 के ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता