वसीम जाफर ने कोड वर्ड में दिया अजिंक्य रहाणे को संदेश

Australia v India: 2nd Test - Day 3
Australia v India: 2nd Test - Day 3

पूर्व भारतीय (Indian) खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ट्विटर पर अच्छे मीम और बातें करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार सिडनी टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे को एक कोड वर्ड मैसेज ट्विटर के माध्यम से दिया है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वसीम जाफर ने पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हुए एक पहेली वाला मैसेज लिया और कहा कि आप इसको डीकोड कर लेना।

वसीम जाफर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मैंने झील किनारे फील्टर वाली कॉफ़ी पी। यह कमाल है कि मछली कैसे पानी के अंदर साँस ले सकती है। फिर मैं डोम्बिवली के पुराने महल में बपिंग करने से पहले चे-ग्वेरा के पोर्ट्रेट के पास से गुजरा, इसका अब बोरीवली में एक रेस्टोरेंट है।

वसीम जाफर के संदेश का मतलब

वसीम जाफर ने इस मैसेज से पांच खिलाड़ियों का नाम बताया है। फील्टर कॉफ़ी से यहाँ केएल राहुल से मतलब था जो कॉफ़ी विद करण शॉ से विवादों में आए थे। इसके बाद मछली शुभमन गिल को कहा गया है और इन दोनों को ओपन कराने के लिए कहा गया है। च-ग्वेरा से मतलब चेतेश्वर पुजारा नम्बर तीन और ओल्ड पल से मतलब रोहित शर्मा को नम्बर चार और डोम्बिवली से मतलब अजिंक्य रहाणे से था जिन्हें नम्बर पांच पर उतरने के लिए कहा गया।

वसीम जाफर अपने कोड वर्ड मैसेज पिछले मैच से भेज रहे हैं। उस समय उन्होंने शुभमन गिल को मैदान पर उतारने के अलावा कुछ बदलाव टीम में करने के लिए रहाणे को कुछ ऐसा ही मैसेज ट्विटर पर भेजा था। हालांकि फैन्स काफी समझदार हैं और जाफर के ऐसे ट्वीट को समझकर तुरंत जवाब भी देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला जीता है और सीरीज बराबरी पर चल रही है।

Quick Links

Edited by निरंजन