भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि तीसरे मैच में भी चहल को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। जाफर के मुताबिक न्यूजीलैंड को स्पिनर्स के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से चहल को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाए।
वसीम जाफर के मुताबिक टीम में रिस्ट स्पिनर मौजूद है और इसी वजह से उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उमरान मलिक को टी20 में दिक्कतें आई हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए।
युजवेंद्र चहल एक बेहतर ऑप्शन हैं - वसीम जाफर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा 'युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करना सही रहेगा क्योंकि न्यूजीलैंड टीम को स्पिनर्स के सामने दिक्कतें आई हैं। अगर रिस्ट स्पिनर टीम में मौजूद है तो फिर भारत को उसका फायदा उठाना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा कि टी20 क्रिकेट में उमरान मलिक को दिक्कतें आती हैं। इस फॉर्मेट में सफल होने के लिए जिस तरह के वैरिएशन की जरूरत होती है उन्हें अभी वो चीज सीखनी होगी। इसी वजह से चहल एक बेहतर ऑप्शन हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने चहल को ड्रॉप करके उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में एकसाथ नहीं खिलाया जाएगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अहमदाबाद में एकदम फ्लैट विकेट होगी और इसी वजह से एक स्पिनर को ड्रॉप करके उमरान मलिक को खिलाया जाएगा। उन्हें पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होता है।