Wasim Jaffer trolls Michael Vaughan: भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर थी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से जीत हासिल की थी। तो वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
वनडे में श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया को मिली हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मजे लेते नजर आए। लेकिन उनको ये मजे बाद में भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वॉन को करारा जवाब दिया। इन दोनों के बीच जवाबी जंग सोशल मीडिया पर हुई।
वसीम जाफर के सवाल-जवाब के सेशन में शामिल हुए माइकल वॉन
दरअसल, वसीम जाफर ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने फॉलोअर्स के साथ सवाल-जवाब सेशन रखा। उसी दौरान माइकल वॉन ने ट्वीट किया और जाफर को हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के नतीजे के बारे में पूछा। वॉन ने ट्वीट में लिखा,
"हाय वसीम.. श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? मैं बाहर था और इसे मिस कर रहा था.. उम्मीद है कि सब ठीक है।"
जाफर ने दिया करारा जवाब
इसके बाद, वसीम जाफर ने इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया में खराब एशेज रिकॉर्ड की याद दिलाई और पूर्व इंग्लिश कप्तान की बोली बंद कर दी। उन्होंने लिखा,
"मैं इसे एशेज के संदर्भ में आपके लिए रखूंगा माइकल। भारत ने उस सीरीज में उतने ही मैच जीते जितने पिछले 12 साल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीते।"
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली थी 0-2 से हार
टी20 सीरीज में शानदार प्रर्दशन करने वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन वनडे सीरीज में काफी खराब रहा था। इस सीरीज में खासकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी मैदान पर वापसी हुई थी। लेकिन कोहली फ्लॉप रहे, जबकि रोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित के बल्ले से तीन मैचों में 2 अर्धशतक निकले। वहीं, श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने विराट कोहली काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इस सीरीज में कोहली एक भी ढंग की पारी नहीं खेल पाए।