टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बेहद कम मौके मिलने के बावजूद कुलदीप यादव ने लगातार बेहतरीन काम किया और ये बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।
कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में भी जगह मिली थी। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने इन मुकाबलों के दौरान काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और 11 विकेट चटकाए। दोनों ही सीरीज को जिताने में उनका अहम योगदान रहा।
कुलदीप यादव ने हर बार अपने आपको साबित किया है - वसीम जाफर
वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भी वॉशिंगटन सुंदर का चयन किया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
रिस्ट स्पिनर्स के साथ ऐसा होता है। जब वो अच्छे फॉर्म में होते हैं और गेंद उनके हाथ से अच्छी तरह से निकलकर आती है तो फिर वो विकेट चटकाते हैं। कुलदीप ने पिछली दो सीरीज में बड़े विकेट लेकर अपने आपको साबित किया है और अहम मौकों पर विकेट चटकाए। उनके पास उस तरह का पोटेंशियल है। कुलदीप यादव के साथ ऐसा होता है कि वो मैच खेलते हैं, ड्रॉप होते हैं, वापसी करते हैं, परफॉर्म करते हैं और दोबारा उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्लेयर के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं है। हालांकि उन्होंने जबरदस्त निरंतरता दिखाई है और मुझे हैरानी नहीं होगी अगर इस सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहे। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि जब कुलदीप यादव से पूछा गया था कि टीम से अंदर-बाहर होते रहने पर मानसिक रूप से क्या प्रभाव पड़ता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है और जब भी मौका मिलता है तो वो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।