भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में हनुमा विहारी को शामिल नहीं किया है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में लिया है। इसके अलावा खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह इस सीरीज के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया और ऐसे में उनके ऊपर टीम को बेहतर शुरूआत देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके बाद वसीम जाफर ने चेतेश्वर पुजारा को तीसरे नंबर पर रखा है और कप्तान विराट कोहली को चौथे नंबर पर रखा है।
जाफर ने रहाणे को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है और इसकी वजह ये है कि साउथ अफ्रीका में रहाणे का औसत 53 का है। इसके अलावा उनके पास लीडरशिप और फील्डिंग स्किल भी है। वहीं रहाणे के पास काफी अनुभव भी है।
हनुमा विहारी ने इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका टूर पर सबसे ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद वसीम जाफर ने उन्हें नहीं शामिल किया है और श्रेयस अय्यर को जगह दी है। उनका मानना है कि अय्यर ज्यादा बेहतर फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत को उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है।
अश्विन को वसीम जाफर ने एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है। बुमराह, शमी और सिराज के रूप में उन्होंने तीन तेज गेंदबाज चुने हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अश्विन, बुमराह, शमी और सिराज।