वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (WI vs IND) के लिए पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में इशान किशन और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया है। वसीम जाफर ने तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है लेकिन अब वो टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज को अपने नाम किया जाए और सभी खिलाड़ियों को बराबर मौका मिले ताकि वर्ल्ड कप से पहले उनके परफॉर्मेंस का आंकलन किया जा सके।
वसीम जाफर ने जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया है उसमें उन्होंने 5 बल्लेबाज रखे हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन टीम के मेन बल्लेबाज हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या भी हैं। वहीं तीन स्पिनर्स की अगर बात की जाए तो वसीम जाफर ने अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का चयन किया है। फास्ट बॉलिंग में उन्होंने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया है और मोहम्मद सिराज को जगह दी है।
हालांकि सिराज को वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है और वो वापस इंडिया लौट चुके हैं। उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था और इसी वजह से अब उन्हें ब्रेक दिया गया है ताकि वो अपने आपको रिफ्रेश कर सकें। ऐसे में उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।