मुझे लगा था कि उमरान मलिक की काफी पिटाई होगी लेकिन...युवा गेंदबाज को लेकर आया बड़ा बयान

Nitesh
उमरान मलिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
उमरान मलिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पहले उन्हें लगा था कि उमरान मलिक अपनी पेस की वजह से टी20 में काफी महंगे साबित होंगे लेकिन आईपीएल के बाद से ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी के अंदर काफी सुधार किया है और अब विकेट भी चटकाने की क्षमता उनके अंदर आ गई है।

उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने इन तीनों ही मुकाबलों के दौरान कुल 11 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट भी चटकाए। इसके अलावा उनके स्पीड की भी काफी चर्चा हुई। उन्होंने काफी तेज गति से गेंदें डालीं। उमरान ने ना केवल विकेट चटकाई बल्कि 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर ये भी बता दिया कि गति से वो कोई समझौता नहीं करने वाले हैं।

उमरान मलिक के अंदर आईपीएल के बाद काफी सुधार हुआ है - वसीम जाफर

वसीम जाफर ने उमरान मलिक के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से उमरान मलिक के अंदर काफी सुधार हुआ है। जबसे मैंने उन्हें आईपीएल में देखा है, पहले मुझे लगा था कि वो टी20 फॉर्मेट में काफी महंगे साबित होंगे क्योंकि उनके पास कोई वैरिएशन या स्लोअर बॉल नहीं है। जब आप 145-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गेंदबाजी करते हैं तो कई बार आपको अपनी पेस से बल्लेबाजोंं को छकाना भी होता है। जब भी कोई गेंदबाज पेस से गेंदबाजी करता है तो फिर बल्लेबाज उसके पेस का फायदा उठाते हैं। हालांकि उनकी लाइन और लेंथ में काफी सुधार हुआ है। इसके अलावा उनके पास विकेट लेने की भी क्षमता है। वो महंगे भी साबित हुए लेकिन अहम विकेट भी चटकाए। इसलिए आईपीएल के बाद से ही उन्होंने काफी सुधार दिखाया था।

Quick Links