कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारतीय टेस्ट टीम की अंतिम एकादश से लगातार बाहर रखा जा रहा है और इसे लेकर कई बयान भी आए हैं। कुलदीप यादव को बाहर करने को लेकर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की प्रतिक्रिया आई है। वसीम जाफर का कहना है कि मैं कुछ कर तो नहीं सकता लेकिन कुलदीप यादव को शामिल नहीं किये जाने को लेकर निराश हूँ।
एक ट्वीट करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि मैं कोई मदद नहीं कर सकता लेकिन कुलदीप यादव को लेकर निराश हूँ। अगस्त से वह एक बायो बबल से दूसरे में जा रहे हैं लेकिन वास्तव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका उनको अब तक नहीं मिला है। उन्होंने कुलदीप यादव को उम्मीद नहीं छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि तुमने पहले भी किया है और मौका मिलने पर फिर से ऐसा करोगे।
कुलदीप यादव कुछ समय से बाहर हैं
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था। उनसे पहले वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को टीम का हिस्सा नहीं बनाते हुए शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया। इस फैसले के बाद कई खिलाड़ियों ने कुलदीप यादव का समर्थन करते हुए उन्हें टीम का हिस्सा बनाए जाने की मांग की है।
चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में नदीम को खिलाया तो गया लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए हैं। नदीम ने तकरीबन 4 की औसत से रन खर्च किये हैं जो टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा माना जा सकता है। कुलदीप यादव को भारतीय पिचों के लिए टीम में शामिल करने की उम्मीद सभी ने की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर से उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा है। अगले मैच में उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर खिलाने की योजना दिख सकती है।