पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर के मुताबिक भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट है और इसी वजह से मैनेजमेंट कंफ्यूज हो जाती है कि वो किस प्लेयर को सेलेक्ट करें और किसे ना सेलेक्ट करें।
दरअसल भारतीय टीम में पिछले कुछ महीने से काफी ज्यादा प्रयोग हुए हैं। संजू सैमसन, इशान किशन, रवि बिश्नोई, आवेश खान समेत कई खिलाड़ियों को आजमाया गया। वहीं कई बार सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से ओपन भी करवाया गया। इन सबके बावजूद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत पाई और सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर उन्हें बाहर होना पड़ा।
ज्यादा खिलाड़ी होने से मैनेजमेंट कंफ्यूज हो गया है -वसीम जाफर
वसीम जाफर ने भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस के पीछे बड़ा कारण बताया। उन्होंने क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान कहा 'टीम सेलेक्शन को लेकर हम काफी कंफ्यूज थे। ऐसा कई बार हुआ है। 2019 वर्ल्ड कप से लेकर पिछले टी20 वर्ल्ड कप, इस बार के टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में सेलेक्शन को लेकर कंफ्यूजन हुआ। इतने सारे प्लेयर्स उपलब्ध थे कि हम समझ नहीं पाए कि किसे खिलाना चाहिए और किसे नहीं खिलाना चाहिए। टीम के साथ ये समस्या कई बार हुई है।'
गौरतलब हो कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।