भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ट्विटर पर अपने खास अंदाज में ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कई बार कुछ ऐसे सवाल ट्विटर पर पूछे थे जिसका जवाब देना आसान नहीं था और ये एक पजल की तरह था। वहीं अब इंडिया-इंग्लैंड सीरीज से पहले भी उन्होंने अपने एक ट्वीट से फैंस का माथा घुमा दिया है। फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि इस ट्वीट का क्या मतलब है।
दरअसल वसीम जाफर से एक फैन ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी राय पूछी। फैन ने पूछा कि भारत को इंग्लैंड के स्पिनरों का सामना कैसे करना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने उत्तर दिया "“02:00"।
अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वसीम जाफर इस ट्वीट के जरिए क्या कहना चाह रहे हैं। लोग तरह-तरह के कयास इस ट्वीट को लेकर लगा रहे हैं और इसका जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। कई तरह की प्रतिक्रियाएं इसको लेकर ट्विटर पर देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए