वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर ने टीम सेलेक्शन में आईपीएल के परफॉर्मेंस को ज्यादा महत्व देने का आरोप लगाया है। वसीम जाफर के मुताबिक सरफराज खान, प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईस्वरन का चयन टेस्ट टीम में होना चाहिए था।
वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है और एक सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को टीम में रखा गया है और सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम में कुल 16 सदस्यों को शामिल किया गया है और बड़ी बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा मुकेश कुमार का नाम भी इस टीम में शामिल है।
वसीम जाफर ने टीम में ज्यादा ओपनर्स के चयन पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इसकी बजाय मिडिल ऑर्डर में सरफराज का चयन किया जा सकता था। उन्होंने कहा "चार ओपनर्स की क्या जरूरत है ? इसकी बजाय मिडिल ऑर्डर में वे सरफराज का चयन कर सकते थे। ये डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके परफॉर्मेंस का एक बेहतरीन ईनाम होता।"
ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी - वसीम जाफर
वसीम जाफर ने आगे कहा "अभिमन्यु ईस्वरन और प्रियांक पांचाल रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और लंबे समय से टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। बस वे सिर्फ आईपीएल नहीं खेलते हैं तो फिर उनके बारे में नहीं सोचा जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ भला टीम में कैसे आ गए ?"