पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों के चयन का सुझाव दिया है। वसीम जाफर के मुताबिक भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर्स में बिना डरे खुलकर अपनी क्रिकेट खेलनी होगी और इसके लिए जरूरी है कि यंगस्टर्स का चयन किया जाए। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम का सुझाव दिया।
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा। उसके बाद वनडे और फिर टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा। इसके लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है।
ऋषभ पंत की जगह जितेश शर्मा को मिलना चाहिए मौका - वसीम जाफर
वसीम जाफर का मानना है कि इस सीरीज के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों का ही चयन किया जाए। स्पोर्ट्सकीड़ा पर खास बातचीत के दौरान वसीम जाफर से पूछा गया कि टीम में किन-किन नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
भारतीय टीम को बिना डरे खुलकर खेलना होगा। खासकर लिमिटेड ओवर्स में आक्रामक रवैया अपनाना होगा। आपको उन खिलाड़ियों को चांस देना होगा जो इस तरह की क्रिकेट खेलते हैं, क्योंकि गेम अब चेंज हो रहा है। अगर भारत को ट्रॉफी जीतनी है तो फिर उन्हें इस एप्रोच को अपनाना पड़ेगा। अगर हम टी20 क्रिकेट की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत अभी टीम में नहीं हैं तो फिर जितेश शर्मा को भी मौका मिलना चाहिए। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पंत को रिप्लेस कर सकते हैं। वनडे में संजू सैमसन को लाया जा सकता है। मेरे हिसाब से भारतीय टीम को इन नामों को ट्राई करना चाहिए।