IPL से खत्म हो पिछले सीजन लागू होने वाला ये बड़ा नियम, दिग्गज क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली मांग

IPL से प्रमुख नियम को खत्म करने की मांग
IPL से प्रमुख नियम को खत्म करने की मांग

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में एक बड़ा बदलाव करने की मांग की है। वसीम जाफर ने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे ऑलराउंडर्स की अहमियत कम हो जाती है और इसका नुकसान भारतीय क्रिकेट को हो सकता है।

आईपीएल 2023 में "इम्पैक्ट प्लेयर" का नया नियम लागू किया गया था। इस नियम के तहत टीमों को 11 खिलाड़ियों के अलावा 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान करने की इजाजत थी। यह 12वां खिलाड़ी किसी की भी जगह टीम में आ सकता था। हालांकि बाहर हुआ खिलाड़ी फिर मैच का हिस्सा नहीं बन सकता है। टॉस के दौरान प्लेइंग XI के साथ-साथ टीम के कप्तानों को 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों की भी लिस्ट देनी होती थी, जिसके चलते उन्हीं 5 में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जा सके। आईपीएल 2023 के दौरान ऐसा हुआ था कि इस नियम की वजह से टीमें ऑलराउंडर को काफी कम टीम में शामिल करती थीं।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म कर देना चाहिए - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर्स की क्वालिटी पर असर पड़ेगा जो भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा,

मेरे हिसाब से आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इससे ऑलराउंडर्स ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित नहीं होता है। ऑलराउंडर्स की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है।

आपको बता दें कि आईपीएल को रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर कई सारे नियम लागू किए जाते रहे हैं और इसके तहत ही पिछले साल इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लागू किया गया था। हालांकि इसकी वजह से ऑलराउंडर्स पर असर पड़ना तय है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now