उमरान मलिक को बाहर करके जितेश शर्मा को दो मौका, पूर्व दिग्गज ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

उमरान मलिक इस मैच में काफी महंगे साबित हुए
उमरान मलिक इस मैच में काफी महंगे साबित हुए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि उमरान मलिक को बाहर करके एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक की बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा या पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए।

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन पारी खेली लेकिन बाकी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से भारतीय टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा।

जितेश शर्मा निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं - वसीम जाफर

इस मुकाबले में उमरान मलिक ने केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 16 रन दे दिए। इसी वजह से वसीम जाफर का मानना है कि उमरान को ड्रॉप करके एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जाए क्योंकि भारतीय टीम खराब बल्लेबाजी की वजह से हारी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा,

जब तक उमरान अपने पेस में विविधता नहीं लाएंगे वो इस फॉर्मेट में उतने सफल नहीं होंगे। आज भी जब वो गेंदबाजी के लिए आए तो उन्हें कटर्स का प्रयोग करना चाहिए था क्योंकि वो एक बेहतर ऑप्शन था। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। जो गेंदबाज इस तरह की पिचों पर तेज गति से डालता है उसे खेलने में आसानी होती है, क्योंकि गेंद बल्ले पर काफी सही तरह से आती है। शायद जितेश शर्मा या पृथ्वी शॉ को उमरान की जगह खिलाया जा सकता है। जितेश एक बेहतर ऑप्शन हैं क्योंकि निचले क्रम में आपको एक बल्लेबाज की जरूरत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता