पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में सेलेक्ट करने की बात कही है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल (IPL) में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और काफी रन बनाए थे लेकिन वसीम जाफर का मानना है कि उनका सेलेक्शन इंडियन टेस्ट टीम में होना चाहिए।
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा। उसके बाद वनडे और फिर टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा।
यशस्वी जायसवाल को टीम के साथ बनाए रखना चाहिए - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को नए चेहरे के तौर पर टीम में शामिल करना चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा पर खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
यशस्वी जायसवाल निश्चित तौर पर उनमें से एक हैं। हर एक फॉर्मेट में उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। आप चाहें आईपीएल देखें, डोमेस्टिक क्रिकेट या फिर इंडिया ए के लिए उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। मेरे हिसाब से उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वो रिजर्व के तौर पर टीम में थे। हालांकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा खेल रहे थे और इसी वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। मेरे हिसाब से उन्हें टीम के साथ रखना चाहिए ताकि उनको ग्रूम किया जा सके। इसके बाद मौका मिलने पर उन्हें चांस दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल किया था। हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज टूर के लिए अपनी टी20 टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा जैसे कई नए खिलाड़ियों को जगह दी है। इन सबका परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 के दौरान काफी शानदार रहा था।