रूबिक के क्यूब्स को हल करते हुए फैन ने बनाई मोहम्मद शमी की तस्वीर, स्टार गेंदबाज ने वीडियो किया शेयर 

Neeraj
Picture Courtesy: Mohammad Shami Instagram
Picture Courtesy: Mohammad Shami Instagram

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के कारण इन दिनों भारतीय टीम (Team India) से बाहर हैं। वह पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं। भले ही शमी इन दिनों क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें एक फैन ने रुबिक क्यूब्स की मदद से उनकी तस्वीर बनाई।

शमी की गिनती भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में होती है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, उसी दौरान वो चोटिल हो गए थे और अभी रिकवरी पीरियड में हैं।

शुक्रवार को दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जो एक इवेंट के दौरान का लग रहा है, जिसमें वो बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। इवेंट में एक प्रतिभागी ने आँखों पर काली पट्टी बांधकर रुबिक क्यूब्स को हल करते हुए शमी के चेहरे की तस्वीर बनाई। अपने फैन के इस अनोखे टैलेंट को देखने के बाद शमी भी काफी हैरान हुए। उन्होंने फैन को गले लगाकर उसके अद्भुत टैलेंट की सराहना की।

शमी ने वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,

प्रशंसकों के इस समर्पण और प्रतिभा से अभिभूत हूँ। रूबिक के क्यूब्स को हल करके मेरी तस्वीर बनाई। यह मेरे लिए उनकी प्यार की पवित्रता को दर्शाता है।

शमी वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हुई घरेलू T20I सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। अब बाकी तीन मुकाबलों में उनकी उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now