ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने इतिहास रचा था। 71 वर्षों में पहली बार भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ था। मगर सिडनी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा के शतक के बावजूद मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। मात्र 4 रनों के स्कोर पर भारत ने अपने 3 विकेट खो दिए, जिसमें कप्तान कोहली का भी विकेट शामिल था। उपकप्तान रोहित शर्मा ने 133 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके व 3 बड़े छक्के भी शामिल थे। रोहित का यह शतक भी हार को न टाल सका।रोहित का वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुम्बई के इस बल्लेबाज के शानदार रिकॉर्ड हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 18 वनडे में रोहित ने 99.40 के अद्भुत औसत से 1491 रन बनाए हैं। इस बीच रोहित ने 7 शतक व 4 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए।सिडनी वनडे के शतक के बाद रोहित एक वीडियो में फ्लॉस डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बीसीसीआई द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।Hitman learning the floss dance be like 😅😅#TeamIndia pic.twitter.com/37lGysldJC— BCCI (@BCCI) January 13, 2019( हिटमैन फ्लॉस डांस सीखते हुए)फ्लॉस डांस मूव इंटरनेट पर काफी चर्चित डांस मूव बन गया है। अधिकांश बड़ी हस्तियां इस डांस को करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में रोहित शर्मा को इस डांस में हाथ आजमाते हुए देखा जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में एक युवा लड़की उन्हें डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं।गौरतलब है कि भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज में सिडनी वनडे हारने के बाद 0-1 से पिछड़ा हुआ है। सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को एडिलेड में खेला जाएगा। जहाँ भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी वहीं दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।Get Cricket News In Hindi Here.