रणजी ट्रॉफी में अभिषेक पोरेल ने हवा में उड़ते हुए शिवम मावी का एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, देखें वीडियो 

Neeraj
अभिषेक पोरेल ने शिवम मावी का पकड़ा शानदार कैच
अभिषेक पोरेल ने शिवम मावी का पकड़ा शानदार कैच

हाल में विजय ट्रॉफी के समापन के बाद, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) टूर्नामेंट की शुरुआत 13 दिसंबर से हुई है। पहले राउंड में कुल 19 मैच खेले जा रहे हैं जिनमें कुछ युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच बंगाल और उत्तर प्रदेश की टीमें आपस में भिड़ी। इस मैच के पहले दिन एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, उत्तर प्रदेश टीम की पहली पारी के दौरान अभिषेक पोरेल ने शिवम मावी का एक शानदार कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश की टीम के बल्लेबाजी के दौरान 54वां ओवर प्रीतम चक्रवर्ती करने आये थे। चक्रवर्ती ने अपने ओवर की पांचवी गेंद थोड़ी छोटी रखी जिस पर शिवम पुल शॉट लगाना चाहते थे। हालाँकि, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर लेग साइड में हवा में उड़ी और विकेटकीपर से काफी दूर थी लेकिन अभिषेक ने शानदार तरीके से अपनी बाईं तरफ हवा में उड़ते हुए गेंद को एक हाथ से लपक लिया और मावी आउट हो गए। मावी के शॉट खेलने के बाद सभी को लग रहा था कि गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ जाएगी लेकिन अभिषेक ने अद्भुत कैच पकड़ कर टीम को सातवां विकेट दिलाने में अहम योगदान दिया।

यहाँ देखें वीडियो:

बंगाल को मैच जीतने के लिए मिला 257 रनों का टारगेट

गौरतलब है कि इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 198 रन बनाये थे। जवाबी पारी में बंगाल की टीम पहली पारी में 169 रनों पर सिमट गई। अपनी दूसरी पारी में यूपी ने रिंकू सिंह (89) और आकाशदीप नाथ (53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 227 रन बनाते हुए, बंगाल को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 257 रनों का टारगेट दिया है। अपनी दूसरी पारी में बंगाल ने 42 ओवरों के बाद दो विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now