भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक दिल छू लेने वाला काम किया है। उन्होंने अपने फैन के लिए मैच में कुछ ऐसा किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, भारतीय टीम ने आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना दूसरा अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेला। इस मैच में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था। वहीं, रोहित टीम में मौजूद थे लेकिन उनकी जगह केएल राहुल टॉस के लिए आए। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मैच में पहला विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया और उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जोश फिलिप को 8 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। मैच के दौरान जब अर्शदीप सिंह फील्डिंग कर रहे थे तो उनके एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा। एक ग्राउंड स्टाफ अर्शदीप सिंह के पास बैट लेकर पहुंचा और बाएं हाथ के गेंदबाज ने उस पर अपना ऑटोग्राफ दिया। ग्राउंड स्टाफ ने यह बैट फिर उनके फैन को दे दिया। वीडियो में फैन को अर्शदीप को धन्यवाद कहते और लव यू कहते सुना जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप सिंह से एक कैच छूटा था जिसके बाद भारतीय टीम हार गई थी। इस वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन, अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी है और उन्हें फैंस का समर्थन भी मिल रहा है।
वहीं इस मैच की बात करें तो भारत यह मैच 36 रनों से हार गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे। भारत की तरफ से अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। लेकिन भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और केएल राहुल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर कर क्रीज पर नहीं टिक सका। केएल राहुल ने 74 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। लिहाजा यह मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया।