अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल से रचाई शादी, पत्नी को गोद में उठाकर डांस करते आये नजर, देखें वायरल वीडियो 

Neeraj
अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से रचाई शादी
अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से रचाई शादी

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। तीन दिन (23 जनवरी) पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए थे। उनके बाद अब अक्षर पटेल (Axar Patel) भी बीते गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ गुजरात के वडोदरा में शादी रचाई। अपनी शादी पर उन्होंने सफ़ेद रंग की शेरवानी पहनी जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे। उनकी शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि अक्षर ने अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। इस वजह से वो न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर वनडे और टी20 टीम में नहीं चुने गए। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने पिछले वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था और सगाई की थी। इस कपल की शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में अक्षर अपनी पत्नी मेहा को गोद में उठाकर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

आप भी देखें उनकी शादी से जुड़े वीडियो:

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल दूल्हा बनकर शादी के लिए पहुंचे#AxarPatel #AxarPatelWedding #MehaPatel https://t.co/aRvBmtCdTs
Many congratulations to Axar Patel and Meha Patel on getting married. https://t.co/7h4EvwiulU
अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा का संगीत सेरेमनी में खूबसूरत डांस परफॉरमेंसAxar Patel & His Wife Meha Dance Performance at Sangeet Ceremony#axarpatel #AxarPatelWedding #cricketer #cricket #weddingdance #wedding #indvsnz https://t.co/KF7RlGqdYo

वहीं बात करें तो टीम इंडिया के बिजी कार्यक्रम के चलते इस शादी में ज्यादा क्रिकेटर शामिल नहीं हो पाए। पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और जयदेव उनादकट के नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इस शादी में शिरकत की।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से करेंगे अक्षर टीम में वापसी

गौरतबल है कि पिछले कुछ समय में रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को टीम में काफी मौके मिले हैं और इस ऑलराउंडर ने भी उन मौकों को अच्छे से भुनाते हुए, खुद को साबित किया है। फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अक्षर को स्क्वाड में चुना गया है। सीरीज में टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment