क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है, यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है और कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब घटना न्यूज़ीलैंड के घरेलू लिस्ट-ए-टूर्नामेंट में देखने को मिली। बल्लेबाज द्वारा लगाया गया एक शॉट गेंदबाज के सिर पर लगते हुए सीमारेखा के बाहर जाकर गिरा जिसको अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया लेकिन बाद में उसे छक्का घोषित कर दिया गया।
That is one tough nut. The stroke was recorded as 6, one bounce off Andrew Ellis's scone. Passed the concussion test & carried on....? #FordTrophy pic.twitter.com/2zsfLCI3qd
— #NZIII (@MargotButcher) February 20, 2018
न्यूज़ीलैंड में चल रही फोर्ड ट्रॉफी के दौरान ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने कैंटेबेरी के कप्तान और गेंदबाज एंड्रू एलिस को सीधा उनके सिर पर गेंद मारी और गेंद दिशा बदलते हुए सीधा बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि इस घटना के बाद गेंदबाज को ठीक बताया गया है और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा। इस घटना के बाद बल्लेबाज जीत रावल ने कहा कि जब भी किसी ख़िलाड़ी को गेंद लगती है, तो आप उस ख़िलाड़ी की चिंता ज्यादा करते हैं और मैं भी एंड्रू के लिए बेहद चिंतिंत हो गया था। जीत रावल ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि शुक्र है, बाद में हमें पता चला कि उनको किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है और यह मेरे लिए राहत की खबर रही। पूरा मैच दोबारा से शुरू कर हमने जीत प्राप्त की। इस घटना को देखते हुए क्रिकेट में फिल ह्युज्स के साथ घटी साल 2014 की घटना सामने आती है। जब गेंदबाज शॉन एबोट की बाउंसर गेंद सीधा उनकी गर्दन पर जाकर लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उस घटना के बाद से क्रिकेट में अनेक प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम किये गए लेकिन एंड्रू एलिस को गेंदबाजी करते समय ही गेंद लगी। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए न्यूज़ीलैंड के ही एक तेज गेंदबाज ने गेंदबाजों के लिए एक विशेष प्रकार का हेलमेट बनाया था, जो गेंदबाजों को सुरक्षा प्रदान करता है।