क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है, यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है और कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब घटना न्यूज़ीलैंड के घरेलू लिस्ट-ए-टूर्नामेंट में देखने को मिली। बल्लेबाज द्वारा लगाया गया एक शॉट गेंदबाज के सिर पर लगते हुए सीमारेखा के बाहर जाकर गिरा जिसको अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया लेकिन बाद में उसे छक्का घोषित कर दिया गया।
न्यूज़ीलैंड में चल रही फोर्ड ट्रॉफी के दौरान ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने कैंटेबेरी के कप्तान और गेंदबाज एंड्रू एलिस को सीधा उनके सिर पर गेंद मारी और गेंद दिशा बदलते हुए सीधा बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि इस घटना के बाद गेंदबाज को ठीक बताया गया है और उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा। इस घटना के बाद बल्लेबाज जीत रावल ने कहा कि जब भी किसी ख़िलाड़ी को गेंद लगती है, तो आप उस ख़िलाड़ी की चिंता ज्यादा करते हैं और मैं भी एंड्रू के लिए बेहद चिंतिंत हो गया था। जीत रावल ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि शुक्र है, बाद में हमें पता चला कि उनको किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है और यह मेरे लिए राहत की खबर रही। पूरा मैच दोबारा से शुरू कर हमने जीत प्राप्त की। इस घटना को देखते हुए क्रिकेट में फिल ह्युज्स के साथ घटी साल 2014 की घटना सामने आती है। जब गेंदबाज शॉन एबोट की बाउंसर गेंद सीधा उनकी गर्दन पर जाकर लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उस घटना के बाद से क्रिकेट में अनेक प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम किये गए लेकिन एंड्रू एलिस को गेंदबाजी करते समय ही गेंद लगी। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए न्यूज़ीलैंड के ही एक तेज गेंदबाज ने गेंदबाजों के लिए एक विशेष प्रकार का हेलमेट बनाया था, जो गेंदबाजों को सुरक्षा प्रदान करता है।