IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में किया कड़ा अभ्यास, खेले बेहतरीन शॉट्स, देखें वीडियो 

Neeraj
सूर्यकुमार यादव नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए
सूर्यकुमार यादव नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए पिछला साल शानदार रहा था। 2022 में उन्होंने 31 टी20 मुकाबले खेले जिसमें 46.56 की औसत से 1164 रन बनाये। इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा। इतना ही नहीं वह शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बनने में भी कामयाब रहे। 2023 में भी दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने का प्रयास करेगा। श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में जमकर प्रयास किया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है।

बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान मिली है, जबकि सूर्यकुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स भी खेले। उनकी बल्लेबाजी प्रैक्टिस का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,

नया साल, नया आगाज, नया उपकप्तान। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज ओपनर से पहले वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास किया।

गौरतबल है कि टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा, केएल राहुल और विराट कोहली को भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है। ऐसे में सूर्यकुमार तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। कोहली के टीम में उपलब्ध रहने पर सूर्यकुमार चार नंबर पर बल्लेबाजी किया करते हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाज 9 पारियों में तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका है जिसमें उन्होंने 43.7 की औसत से 306 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 175 का रहा है।

Quick Links